rohit sharma and rashid khan 1718869654
rohit sharma and rashid khan 1718869654

टीम इंडिया आज अपना पहला सुपर-8 मैच अफगानिस्तान से खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय है, जबकि अफगानिस्तान पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज से हार चुकी है, लेकिन इस मुकाबले के रोमांचक होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं।

वजह है इसी साल 17 जनवरी को खेला गया अफगानिस्तान के भारतीय दौरे का तीसरा मैच। ये टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत थी। बेंगलुरु में मुकाबले का नतीजा 2 सुपर ओवर के बाद निकला था। तब टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार 2 सुपर ओवर हुए।

टीम इंडिया ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। एक छोर पर रोहित नाबाद खड़े थे, तो उम्मीद भी बरकरार थी। पावरप्ले के बाद भारतीय टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। कप्तान रोहित 121 रन बनाकर नाबाद लौटे और रिंकू सिंह ने 69 रन की पारी खेली। भारत ने अफगानिस्तान को 212 का टागरेट दिया। जवाब में गुरबाज, जादरान और नाइब ने अर्धशतक जमाए। आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे। नाइब 2 रन लेने में कामयाब रहे और मैच सुपर ओवर में चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here