Abhishek Sharma and Varun Chakravarthy 1738745416604 1738745429958
Abhishek Sharma and Varun Chakravarthy 1738745416604 1738745429958

नई दिल्ली, भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ICC की टी-20 रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्होंने 829 रेटिंग पॉइंट्स की छलांग लगाई। टॉप पर ट्रैविस हेड और तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा रहे। उन्हें एक अंक का नुकसान हुआ है।

ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। टी-20 की बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती को तीन स्थान का फायदा हुआ है। अब वे 5वें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वरुण के 705 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि इंग्लैंड के राशिद खान 705 अंक के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) पहले स्थान पर हैं। टी-20 की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है।

इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर परफॉर्मेंस से टॉप 2 में आए अभिषेक अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी-20 मैच में 135 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। अभिषेक ने महज 37 गेंद पर सेंचुरी पूरी कर ली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वरुण को बॉलर्स रैंकिंग में 3 स्थान का फायदा हुआ है। अब वे छठे पायदान से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टी-20 सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस से उन्हें 6 फरवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है।

हार्दिक नंबर-1 पर कायम, तीसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग के पहले पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने चौथे टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। पंड्या ने 30 बॉल पर 53 रन की पारी खेली थी।