ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नामीबिया को पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। नामीबिया की टीम पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियन ने महज 5.4 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। साउथ अफ्रीका इस स्टेज पर पहले ही पहुंच चुका है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। इसी के साथ उनके टी-20 इंटरनेशनल में 100 पूरे हो गए। वहीं जम्पा टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट (31) लेने वाले बॉलर बन गए। उन्होंने मिचेल स्टार्क (29 विकेट) को पीछे छोड़ा। नामीबिया के कप्तान जेराड इरास्मस ने इस मैच में अपनी टीम की ओर से बैटिंग के वक्त सबसे ज्यादा समय ग्राउंड पर बिताया। उन्होंने 64 मिनट बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक लेने जाने में नाकाम रहे। इरास्मस ने 36 रन की पारी खेली और अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे।