110882934
110882934

साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर 4 रन की रोमांचक जीत हासिल की है। अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार चौथे मैच में हराया है, दोनों के बीच अब तक 4 मैच ही खेले गए हैं।

नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाए। 114 रन चेज कर रही बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर केशव महाराज इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड किए। महाराज ने इस ओवर में 2 विकेट भी लिए। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 44 बॉल पर 46 रनों की पारी खेली।

टॉस जीतकर बैटिंग कर रही साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासन ने 44 बॉल पर 46 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर ने 29 रन का योगदान दिया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 79 बॉल पर 79 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया। तंजीत हसन शाकिब ने 3 विकेट लिए। तस्कीन अहमद को 2 विकेट मिले। रिशाद हुसैन को भी एक सफलता मिली।

रन चेज में बांग्लादेश की ओर से तौहीद ह्रदोय ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। महमूदुल्लाह ने 20 रन बनाए। केशव महाराज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने मार्करम के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। अफ्रीकी टीम ने पावरप्ले में 25 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए हैं। टीम के टॉप-4 बैटर्स महज 22 रन ही बना सके। इनमें से 18 रन डी कॉक और 4 रन ऐडन मार्करम ने बनाए। रीजा हेंड्रिक्स और ट्रिस्टन स्टब्स शून्य पर आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here