moments 17 1720027706
moments 17 1720027706

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल। लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में पहुंची टीम इंडिया से जीत की उम्मीद, लेकिन टीम 6 विकेट से हार गई। वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका इतने करीब से गंवाकर कप्तान रोहित शर्मा अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए। वह मैच खत्म होते ही दौड़कर ड्रेसिंग रूम गए और फूट-फूट कर रोने लगे।

रोहित ही नहीं, बाकी खिलाड़ी और देशभर के क्रिकेट प्रेमी गमगीन हो गए।’खड़ा हूं आज भी वहीं…’ जैसे गानों से तो नफरत हो गई, क्योंकि हार्टब्रेक वीडियो को इन्हीं गानों के साथ दिखाया जा रहा था।

29 जून, 2024। अहमदाबाद में दर्दनाक हार के 222 दिन बाद टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची। इस बार टी-20 फॉर्मेट का खिताबी मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्टेडियम में हुआ। सामने था, क्रिकेट का सबसे बड़ा चोकर साउथ अफ्रीका। विराट कोहली के 76 रन की बदौलत भारत ने 177 का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर में 146 रन बना दिए, टीम को 30 बॉल पर 30 ही रन चाहिए। 16वें ओवर से टीम इंडिया ने कमबैक किया और इतिहास रच दिया। भारत 7 रन से जीता और 7 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया से मिली दर्दनाक हार का जख्म ICC ट्रॉफी से भर दिया।