टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी।
टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव ने प्रैक्टिस के फोटोज शेयर किए हैं। वहीं बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया। खिलाड़ियों ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो जॉगिंग और फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं।
भारत का पहला मैच आयरलैंड से
इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा।