afg vs nz 113142674
afg vs nz 113142674

नई दिल्ली- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा,‘‘तैयारी कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है. ग्रेटर नोएडा में करीब 10 दिन तक चले तैयारी कैंप में 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया. कप्तान और कोचिंग स्टाफ की सलाह के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. ’’ अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अंतिम 16 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्सुर्रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया. स्टार ऑलराउंडर राशिद खान चोट से उबरने के कारण टीम में नहीं हैं. राशिद की अनुपस्थिति में जहीर खान और जिया उर रहमान अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से परमिशन मिलने के बाद से मैनेजमेंट की ओर से मैच से पहले तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिच को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है. मैच 9 सितंबर से होगा. यानी अब भी इसमें 3 दिन का समय बचा हुआ है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम ने इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान की टीम की कमान संभालेंगे. वहीं टीम साउदी कीवी टीम की कमान संभालेंगे.