भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है। बोर्ड ने 23 दिन पहले फेज-1 का शेड्यूल जारी कर किया था। जो 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा।इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का पूरा सीजन भारत में खेला जाएगा। BCCI सचिव जय शाह ने शनिवार को लीग के कुछ मुकाबले UAE में कराए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि इसे विदेश में नहीं कराया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में भारतीय लीग के कुछ मुकाबले लोकसभा चुनाव के कारण UAE में कराने का दावा किया जा रहा था।
2014 और 2009 में भी विदेश में हुआ था टूर्नामेंट
यह पहला मौका नहीं है, जब आम चुनाव के कारण भारतीय लीग का शेड्यूल प्रभावित हो रहा है। इससे पहले 2019, 2014 और 2009 के सीजन में भी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल जारी किया गया था।
2019 में चुनाव के बाद टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया गया था। जबकि, 2014 का आधा एडिशन UAE में खेला गया। वहीं, 2009 में पूरा IPL ही साउथ अफ्रीका में आयोजित कराया गया
एक तर्क ये भी सरकार नहीं चाहती कि देश के बाहर हो IPL
IPL को भारत में कराने को लेकर यह तर्क भी दिया जा रहा है कि वर्तमान सरकार नहीं चाहती है कि IPL किसी भी हालत में भारत के बाहर हो। क्योंकि 2014 में जब लोकसभा चुनाव की वजह से इसे बाहर शिफ्ट किया गया था, तब विपक्ष में रही BJP सरकार ने उस समय की कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि सरकार लोकसभा चुनाव और IPL एक साथ कराने में सक्षम नहीं है।BJP ने कांग्रेसी सरकार के प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठाए थे। चूंकि इस बार सत्ता में BJP की सरकार है। ऐसे में IPL के देश के बाहर जाने पर विपक्षी पार्टियां BJP सरकार की प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठा सकती है और उन्हें चुनाव से पहले एक मुद्दा मिल जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार चाहती है कि IPL भारत में ही हो।