rohit sharma 114842258
rohit sharma 114842258

नई दिल्ली-मुंबई में खेला जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। 14 में से 11 विकेट स्पिनर्स ने लिए। इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 9 विकेट लिए। स्टंप्स तक भारत ने 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।

रोहित ने सरफराज खान के लिए अंपायर से बहस की, ब्लंडेल के हेलमेट पर बॉल लगी, रोहित शर्मा का कैच विलियम ओरूर्क ने छोड़ा, हेनरी के डायरेक्ट हिट पर कोहली रन आउट हुए…ये आज के दिन के यादगार पल रहे।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को दो ओवर में 2 बार हेलमेट पर बॉल लगी। 12वें ओवर की पहली बॉल पर गिल ने डिफेंस किया। बॉल ने बैट पैड का अंदरूनी किनारा लिया और ब्लंडेल के हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद ब्लंडेल मैदान पर बैठ गए। यहां ब्लंडेल गिल के शॉट खेलने की वजह से ब्लाइंड हो गए थे।

हेनरी के डायरेक्ट हिट पर कोहली आउट

भारतीय पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली रन आउट हुए। यहां रचिन रवींद्र की बॉल पर कोहली ने हल्के हाथों से शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। मिड ऑन पर खड़े मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट लगाया। कोहली ने डाइव लगाई लेकिन रन आउट हो गए। कोहली ने 4 रन बनाए।

सरफराज के लिए रोहित ने अंपायर से बहस की

32वें ओवर में यंग आउट होने से बचे। सुंदर की बॉल पर यंग के ग्लव्स पर लगी। भारतीय टीम ने अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दिया। भारत ने DRS लिया और अंपायर का फैसला कायम रहा। इस ओवर के बाद अंपायर ने हर बॉल पर अपील को लेकर सरफराज को डाट लगाई। इस समय रोहित और विराट अंपायर से बहस करते दिखे। इससे पहले डेरिल मिचेल ने रोहित से सरफराज के बारे में कम्प्लेन की थी।