kkr srh1 76
kkr srh1 76

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मैच खेला गया। आज टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से पंजाब किंग्स का सामना मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। स्टोरी में हम दूसरे मैच के बारे में जानेंगे

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2008 में IPL इतिहास का पहला मैच खेला था। जिसमें टीम के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की पारी खेली। तब से टीम ने 2012 और 2014 में 2 बार खिताब जीता और टीम 2021 में रनर-अप रही। अब टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरेगी, जो पहली बार ही KKR की कमान संभालेंगे। वह इससे पहले दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं।

दूसरी ओर 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में IPL खेलना शुरू किया। इससे पहले हैदराबाद शहर की टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था, जिसने 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाद 2016 में डेविड वॉर्नर ने टीम को चैंपियन बनाया। अब ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस हैदराबाद को लीड करेंगे, जिनके कंधों पर 8 साल बाद टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है। कमिंस IPL में पहली बार ही कप्तानी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here