इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 197 रन का टारगेट 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
बेंगलुरु से रीस टॉप्ली ने हवा में छलांग लगाकर बाएं हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जीवनदान दिया, दोनों ने फिफ्टी लगा दी। विराट कोहली ने बाउंड्री के पास खड़े होकर हार्दिक पंड्या के लिए दर्शकों से तालियां बजवाईं।जसप्रीत बुमराह ने पारी के 17वें ओवर में 2 लगातार विकेट लेकर RCB को बैकफुट पर धकेला। चौथी गेंद पर उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को कैच आउट कराया, फिर पांचवीं गेंद पर महिपाल लोमरोर को LBW भी कर दिया। लोमरोर ने रिव्यू लिया लेकिन वह बच नहीं सके। बुमराह ने मैच में कुल 5 विकेट लिए।
ईशान किशन को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही जीवनदान मिला। रीस टॉप्ली की फुलर लेंथ गेंद पर मैक्सवेल ने स्लिप में ईशान का कैच छोड़ दिया। ईशान जीवनदान के वक्त 12 रन बना कर खेल रहे थे। इस गेंद पर ईशान को चौका मिला। ईशान ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और मुंबई के लिए 34 गेंदों पर 69 रन की पारी खेल दी। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए।