afg vs uga ne
afg vs uga ne

टी-20 वर्ल्ड कप के 5वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी कर युगांडा को केवल 58 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का चौथा सबसे छोटा टोटल रहा। मैच में अफगानिस्तान की लाजवाब बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली। सलामी बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों की बारिश कर टीम के लिए वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी साझेदारी की।

टीम ने युगांडा को 5 विकेट खोकर 184 रन का टारगेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी युगांडा पर अफगान बॉलर्स हावी साबित हुए और वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी सबसे बड़ी (125 रन) जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की इनिंग्स के 5वें ओवर की पहली गेंद पर साइमन सेसाजी ने इब्राहिम जादरान का कैच छोड़ा दिया। अल्पेश रामजानी ने जादरान को ऑफसाइड के बाहर की तरफ गेंद फेंकी। जवाब में जादरान ने लेट शॉट खेला और बल्ले का बाहरी किनारा लगने से गेंद कीपर के पास चली गई। युगांडा के कीपर साइमन गेंद को लपकने में ना कामयाब रहे। यह गलती युगांडा को काफी महंगी पड़ी। उस समय जादरान 16 रन पर खेल रहे थे। उसके बाद उन्होंने 70 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here