befunky collage 34 1734603105
befunky collage 34 1734603105

नई दिल्ली, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है।

भारतीय टीम गुरुवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंची। टीम इंडिया को यहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने एक दिन पहले (18 दिसंबर को) गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।

क्या है पूरा मामला?

विराट, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वाम‍िका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल 7’ की जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया। विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेक‍िन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक, किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी पब्लिक प्लेस पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है। जब कोहली को बताया गया कि उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं खींची जा रही हैं तो उन्होंने मीडिया के साथ गलतफहमी दूर की और चैनल 7 की कैमरामैन से हाथ भी मिलाया।

फैमिली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं कोहली कोहली अपनी फैमिली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं, खासकर अपने बच्चों को। उन्हें कई बार मीडिया से बच्चों की फोटो नहीं लेने की रिक्वेस्ट करते देखा गया है।

गाबा टेस्ट में 3 रन ही बना सके थे विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी में 3 रन ही बना सके थे। वे इस सीरीज के 3 मैचों में 31.50 के औसत से 126 रन ही बना सके हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था।