11 33 344545570ek
11 33 344545570ek

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस आ गई हैं. वह करीब सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं. पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल न लाने का मलाल विनेश के चेहरे पर साफ दिख रहा था. वतन वापसी पर वह भावुक हो गईं. इस दौरान वह फूंट-फूंट कर रोईं. भारत लौटने पर विनेश ने पहली प्रतिक्रिया भी दी.

विनेश का स्वागत करने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. विनेश के बाहर आते ही दोनों ने उन्हें गले लगाया. इस दौरान विनेश दोनों से गले लगकर खूब रोईं. भारत लौटने पर विनेश फोगाट ने कहा कि आप सबका धन्यवाद.

100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से हो गई थीं डिसक्वालीफाई

बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा इवेंट में लड़ी थीं. अपने पहले मैच में विनेश ने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को चित किया. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की. हालांकि, फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं.

विनेश ने अपने डिसक्वालीफिकेशन के बाद सिल्वर मेडल की मांग की और CAS में अपील की. इस दौरान देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने उनका केस लड़ा. सीएएस ने विनेश से कुछ सवालों के जवाब मांगे. हालांकि, फिर उनका केस खारिज कर दिया.