delhi ranji trophy team virat kohli rishabh pant named in the squad
delhi ranji trophy team virat kohli rishabh pant named in the squad

नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी राउंड टू के दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. कोहली मैच खेलेंगे या नहीं, उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा खास नहीं रहा.वह 9 पारियों में 190 रन बना सके जिसमें एक सेंचुरी शामिल है. विराट ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद शतक ठोका था. इसके बाद बाकी के चार टेस्ट मैचों में उनका बल्ला शांत रहा.वह एक ही तरीके से बार बार आउट होते रहे.

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ‘ दिल्ली की टीम में विराट कोहली को अगले दो मुकाबलों के लिए शामिल किया गया है जबकि ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है.’ विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 8 बार एक ही तरह से आउट हुए. ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कोहली अपना बल्ला अड़ाकर पवेलियन लौटे. 36 वर्षीय इस खिलाड़ी के टेस्ट फॉर्म में पिछले पांच वर्षों में गिरावट देखी गई है और उन्होंने सिर्फ पांच शतक ही बनाए हैं.

अभी यह कहा नहीं जा सकता कि विराट कोहली 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे या नहीं. कोहली ने आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेला था. अगर वह खेलने उतरे तो यह 13 साल में पहली बार होगा जब वह कोई रणजी मैच खेलेंगे. दूसरी ओर पंत का नाम भी सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया . पंत अगर सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में उतरते हैं वह सात साल में पहली बार रणजी मैच खेलेंगे. आयुष बडोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है.