नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज चौथा दिन है। पहले 3 दिन में सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था। इसके बाद तीसरी दिन बांग्लादेश टीम 233 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी की तूफानी अंदाज में शुरुआत की। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले 3 ओवर में 50 रन जोड़ दिए। मुकाबले के दौरान विराट कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बचे। नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद ऋषभ पंत ने विराट कोहली को पवेलियन भेजने का पूरा प्लान ही बना लिया था। बांग्लादेशी गेंदबाज की बचकानी हरकत से विराट का विकेट बच गया।
विराट कोहली ने बांग्लादेश में इतिहास रच दिया है. वो अब पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में वहां 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने इस कीर्तिमान को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में छुआ. तीसरे वनडे में अपनी पारी का 16वां रन बनाते ही विराट कोहली ने बांग्लादेश में अपने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि इस दौरान वो थोड़े किस्मत वाले भी नजर आए.
दरअसल, विराट कोहली जब सिर्फ एक रन पर खेल रहे थे उसी दौरान बांग्लादेश ने उनका एक कैच शॉर्ट मिडविकेट पर छोड़ दिया. इस वक्त भारतीय पारी का 7वां ओवर चल रहा था. विराट का ये कैच लिट्टन दास ने छोड़ा. खैर, इस जीवनदान के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बांग्लादेश में अपने 1000 वनडे रन की स्क्रिप्ट लिखी. वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले उन्हें 1000 वनडे रन बनाने के लिए 30 रन की जरूरत थी. ये 30 रन बनाने के लिए उन्हें तीसरे वनडे तक का इंतजार करना पड़ा.