नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम का कैंप 13 सितंबर से यहां लगा हुआ है. विराट कोहली नेट्स में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसा दनदनाता छक्का जड़ा जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम के नजदीक दीवार में छेद हो गया. कोहली लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में दिखाई देंगे. वह एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो चेन्नई में भारतीय टीम के दूसरे प्रैक्टिस सेशन का है. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रैक्टिस को हाइलाइट्स किया गया है. जिसमें कोहली एक पावरफुल छक्का जड़ते हैं और भारतीय ड्रेसिंगरूम के नजदीक दीवार में छेद हो जाता है.
टीम इंडिया के दो ट्रेनिंग सेशन पूरे
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच से पूर्व अपने दो ट्रेनिंग सेशन पूरे कर लिए हैं. भारतीय टीम बंद दरवाजों में चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस में जुटी है जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित टेस्ट स्क्वॉड के लिए चुने गए सभी 16 खिलाड़ी शामिल हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया टेस्ट में पहली बार मैदान पर दिखाई देगी. टीम के साथ साउथ अफ्रीका के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल भी जुड़ चुके हैं.