लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया मुंबई ने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी।
मैच में MI के नेहल वाधेरा ने बैकवर्ड पॉइंट पर बेहतरीन जम्पिंग कैच पकड़ा। MI के क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में शानदार फील्डिंग करते हुए सिक्स बचाया, वहीं लखनऊ ने 3 बॉल पर लगातार 3 विकेट गंवा दिए।
1. नेहल वाधेरा का जम्पिंग कैच
10वें ओवर में नेहल वाधेरा ने बेहतरीन जम्पिंग कैच पकड़ा। ओवर की तीसरी बॉल पीयूष चावला ने फुलर लेंथ फेंकी। दीपक हुड्डा ने इनसाइड आउट शॉट खेला लेकिन बॉल पॉइंट की दिशा में चली गई। यहां वाधेरा ने हवा में उछलकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। हुड्डा 9 बॉल में 11 रन बनाकर आउट हुए।
लखनऊ से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे मार्कस स्टोयनिस DRS लेने के कारण बच गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल अर्जुन तेंदुलकर ने इन-स्विंगर फेंकी। बॉल स्टोयनिस के पैड्स पर लगी, MI ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया।
स्टोयनिस ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए जा रही है। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और स्टोयनिस को एक रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। स्टोयनिस ने 22 बॉल पर 28 रन बनाए।