टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने सोमवार, 24 जून को सुपर-8 के 10वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया।
हार के बावजूद भी विंंडीज की टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम ने इस मैच में 7 सिक्स लगाए। इसके साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 62 छक्के लगाने वाली टीम बन गई। पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 57 सिक्स लगाए थे।
विंंडीज के 62 छक्कों में सबसे ज्यादा 17 निकोलस पूरन ने लगाए। कुल 12 प्लेयर्स में निकोलस ने 7 मैच में 17, शाई होप ने 3 मैच में 10, शरफेन रदरफोर्ड ने 7 मैच में 9, सिक्स रोवमैन पॉवेल ने 7 मैच में 8, आंद्रे रसेल ने 7 मैच में 4, रोस्टन चेज ने 6 मैच में 4, सिक्जॉनसन चार्ल्स ने 6 मैच में 3, काइल मेयर्स ने 1 मैच में 2, ब्रैंडन किंग ने 5 मैच में 2, अकील हौसेन ने 7 मैच में 1, रोमारियो शेफर्ड ने 4 मैच में 1 और अल्जारी जोसेफ ने 7 मैच में 1 सिक्स लगाया।