Untitled 10 copy 4
Untitled 10 copy 4

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। कैरेबियाई टीम ने मंगलवार रात तीसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को DLS मैथड से 8 विकेट से हराया। टीम ने पहला टी-20 मैच 7 विकेट और दूसरा 30 रन से जीता था।

त्रिनिदाद में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन ही बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज को 116 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। कैरेबियाई बैटर्स ने इस टारगेट को 9.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रोमारियो शेफर्ड मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। 134 रन बनाने वाले शाई होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

अफ्रीकन की धीमी शुरुआत, स्टब्स टॉप स्कोरर
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 23 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। पावरप्ले में भी टीम ने 23 रन ही बनाए थे। यहां ओपनर रीजा हेंड्रिक्स 9 रन बनाकर आउट हुए।