सौरभ नेत्रवल्कर…ये नाम गुरुवार को हुए अमेरिका-पाकिस्तान मैच के बाद से सुर्खियों में है। 32 साल के इस भारतीय मूल के गेंदबाज ने टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच में पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। सौरभ ने फखर जमान, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे बिग-हिटर्स के सामने सुपर ओवर में 18 रन डिफेंड किए।
सौरभ भारत में जन्मे हैं और 2008 की कूच बिहार ट्रॉफी में 30 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। वे 2010 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। इस टीम में केएल राहुल, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय सीनियर टीम के प्लेयर्स भी शामिल थे।
20-20 ओवर के खेल के बाद मुकाबला टाई रहने के बाद USA ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग की और 18 रन बनाए। इसके बाद अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने सौरभ को गेंद थमा दी। उनके सामने आए फखर जमान और इफ्तिखार अहमद। दोनों ही क्रिकेट में बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए पहचाने जाते हैं। सौरभ ने यहां वाइड यॉर्कर की लाइन पकड़ कर रखी और 6 गेंद पर 13 ही रन देकर पाकिस्तान को मैच जीतने से रोक लिया।