नई दिल्ली. श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में छाए हुए हैं. डेब्यू के बाद से यह लेफ्ट हैंड बैट्समैन लगातार बल्ले से रन बरसा रहा है. मेंडिस ने गॉल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड कर बराबरी कर ली. एक दिन पहले उन्होंने डेब्यू के बाद से लगातार 8 टेस्ट मैचों में 50 प्लस स्कोर कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जो इससे पहले 147 साल के टेस्ट इतिहास में नहीं हुआ था. मेंडिस ने तीसरे दिन इसे शतक में तब्दील कर अपने नाम कई बड़ी उपलब्धि जोड़ ली. विश्व क्रिकेट में मेंडिस को लेकर चर्चा जोरों पर है. गॉल में मेंडिस दोहरे शतक की ओर अग्रसर हैं.
30 सितंबर, 1998 को गॉल में जन्मे कामिंडु मेंडिस (Kamendu Mendis) ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होमग्राउंड गॉल पर टेस्ट में डेब्यू किया था. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 61 रन बनाकर यह बता दिया था कि आने वाला समय उनका है. इस टेस्ट मैच में श्रीलंका की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई. मेजबान श्रीलंका ने पारी और 39 रन से इस टेस्ट को अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार वह एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं.