नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पहली बार दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं. वह इंडिया डी की ओर से इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं. पहली पारी में संजू 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें युवा तेज गेंदबाज आकिब खान ने आउट किया. 20 साल के इस युवा गेंदबाज का नाम इससे पहले शायद ही किसी ने सुना हो. खेल के तीसरे दिन इंडिया डी ने 33 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया. इसके बाद संजू सैमसन क्रीज पर उतरे. उन्होंने आते ही बाउंड्री लगाई. लगा कि वह बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे हैं लेकिन फिर हुआ वही जिसका डर था. संजू अपना विकेट फेंककर चलते बने. संजू को जिस गेंदबाज ने आउट किया उसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.
संजू सैमसन युवा पेसर आकिब खान की गेंद को पुल करना चाहते थे लेकिन, गेंद हवा में उछल गई. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की. संजू सैमसन को पहली बार दलीप ट्रॉफी में चुना गया है. हालांकि वह दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर पहली पारी की भरपाई कर सकते हैं. उन्हें इंडिया डी टीम में ईशान किशन की जगह शामिल किया गया था जो इंडिया सी की ओर से खेल रहे थे.