टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर वापसी कर चुकी है। 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर इंडियन क्रिकेट के 3 दिग्गजों रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया।
ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि इन प्लेयर्स की जगह कौन ले सकता है? स्टोरी में आगे हम तीनों प्लेयर्स के 5-5 ऑप्शन जानेंगे, जो इंटरनेशनल और IPL दोनों लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
जडेजा टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेले। लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग भी करते हैं। टीम इंडिया को उनकी सबसे बड़ी कमी फील्डिंग में नजर आएगी, वह टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो फील्डिंग से गेम पलटने की काबिलियत रखते थे।
अक्षर पटेल वैसे तो जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत इन दोनों प्लेयर्स के साथ सभी मैच खेलने उतरा। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे भी 2 स्पिन ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके वॉशिंगटन सुंदर और क्रुणाल पंड्या फिलहाल जेडजा के बेस्ट रिप्लेसमेंट नजर आ रहे हैं।