pointstable1 1719226698
pointstable1 1719226698

क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी? अगर खेलेगी तो उसका सामना किससे होगा? अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का क्या होगा? टी-20 वर्ल्ड कप में इन सभी सवालों के जवाब आज मिल सकते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका सुपर-8 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई हैं। इससे पहले इंग्लैंड सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था।

साउथ अफ्रीका सुपर-8 के ग्रुप -2 में टॉप पर
इंग्लैंड ने सुपर-8 के ग्रुप-2 से रविवार को ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। आज इस ग्रुप की दूसरी टीम का फैसला हो गया। सोमवार सुबह हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम 6 पॉइंट्स के साथ पहले और इंग्लैंड 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो वह 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के 2 पॉइंट्स ही रहेंगे, हालांकि वह मैच हारते ही बाहर नहीं होगी। फिर ऑस्ट्रेलिया को दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा दे और नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया आगे रहे।