newsimg 38f268c18e6a6cf4fffc481f28d76f10
newsimg 38f268c18e6a6cf4fffc481f28d76f10

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम ने 109 रन का टारगेट 14.1 ओवर में चेज कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके रन चेज आसान बनाया।

भारतीय गेंदबाजों ने दीप्ति शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान को 19.2 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। दांबुला में मिली इस जीत के साथ ही भारतीय लड़कियों ने 2022 में मिली पिछली हार का बदला भी ले लिया है। तब टीम इंडिया 13 रन से हरा गई थी।

विमंस एशिया कप में इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपना पहला मैच जीत लिया। पाकिस्तान के कप्तान निदा दार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पकिस्तान को 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। सबसे ज्यादा 25 रन सिदरा अमीन ने बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए।

रन चेज में इंडियन ओपनर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 85 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 45 और शेफाली ने 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सैयदा अरूब शाह ने 2 विकेट लिए।इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। ऑफ स्पिनर श्रेयांका ने बाउंसर डाली। मंधाना ने ओवर में हैटट्रिक चौके लगाए। शेफाली ने रनआउट का मौका गवायां।