australia women cricket team beat pakistan pti
australia women cricket team beat pakistan pti

नई दिल्ली- ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही उसके छह अंक हो गए है। वह सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाली प्रबल दावेदार बन गई है। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ है। इसके साथ ही पाकिस्तान इस हार के साथ ही लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान एलिसा हीली 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। वहीं एलिसा पैरी 22 रन बनाकर नाबाद रहीं।

पाकिस्तान के चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाईं। पाकिस्तान का पहला विकेट 3.4 ओवर में गिरा। ओपनर मुनीबा अली 13 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उसके बाद सदब समस भी 18 रन पर आउट हो गईं। पाकिस्तानी टीम 6 ओवर्स में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाई थी। 39 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गईं थी। सिदरा अमीन (12 रन), निदा डार (10) और इराम जावेद (12) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकीं।

ऑस्ट्रेलिया ने के लिए एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम के दो दो विकेट लिए।

पाकिस्तान कप्तान फतिमा सना फातिमा सना पिता के निधन की वजह से लौंटी पाकिस्तान पाकिस्तान की नियमित कप्तान फातिमा सना को अपने पिता के निधन के कारण कराची लौटना पड़ा, जबकि डायना बेग पहले मैच में लगी चोट के कारण बाहर हैं।

ग्रुप A से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म, भारत और न्यूजीलैंड भी दावेदार ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। वहीं दूसरी टीम के लिए न्यूजीलैंड और भारत के बीच संघर्ष है। टीम इंडिया के 3 मैचों में 4 अंक हैं और उनका नेट रन +0.576 है। भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए साथ है। अगर भारत इस मैच को हारता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

वहीं न्यूजीलैंड के दो मैच हैं। उसे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। अगर न्यूजीलैंड दोनों मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा।

इस ग्रुप में पाकिस्तान की उम्मीद खत्म हो गई है। टीम के 3 मैचों में 1 जीत के साथ 2 अंक है। पाकिस्तान का एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है। अगर वह जीतती है तो उसे दुआ करनी होगी न्यूजीलैंड अगला मैच भी हार जाए और भारत भी ऑस्ट्रेलिया से हार जाए। तब उसके साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के 4-4 अंक होंगे और रन रेट के आधार पर दूसरी सेफाइनल टीम का फैसला होगा। फिलहाल पाकिस्तान का रन रेट भारत और न्यूजीलैंड से खराब है।