new zealand 20
new zealand 20

नई दिल्ली-विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज को 8 रन हरा दिया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 129 रन का टारगेट दिया। जवाब में विंडीज टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार फाइनल खेला जाएगा। इस तरह इस बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिलेगा। कीवी टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009 और 2010 दोनों वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था।

प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए पहले बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड के लिए ओपनर जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। सूजी बेट्स ने 26 रन की पारी खेली। टीम की कप्तान सोफी डिवाइन 12 रन पर आउट हो गईं। वेस्टइंडीज के लिए डिआंड्रा डोटिन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। एफी फ्लेचर ने 2 विकेट लिए।

डोटिन का ऑलराउंडर प्रदर्शन टारगेट का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। डिआंड्रा डोटिन ने टीम के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वे 4 विकेट लेने के बाद टीम की टॉप स्कोरर भी रहीं। उन्होंने 22 बॉल पर 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने 3 विकेट झटके। अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड 5वीं और वेस्टइंडीज छठी बार सेमीफाइनल खेल रहा था न्यूजीलैंड को पहले खिताब का इंतजार है। टीम का यह पांचवां सेमीफाइनल हैथा। टीम दो बार 2009 और 2010 की रनर-अप रही। वेस्टइंडीज का यह छठा सेमीफाइनल था। इससे पहले, टीम ने 2010, 2012, 2014, 2016 और 2018 में सेमीफाइनल खेला था। वेस्टइंडीज की टीम 2016 में खिताब जीती थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास।

वेस्टइंडीज : हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शमीन कैंपबेले, स्टेफनी टेलर, डिआंड्रा डोटिन, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर और करिश्मा रामहरैक।