mullanpur has been confirmed to host the womens odi world cup final
mullanpur has been confirmed to host the womens odi world cup final

नई दिल्ली, ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा। ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, भारत में होने वाला ICC टूर्नामेंट 29 सितंबर से शुरू हो सकता है। मुल्लांपुर के अलावा इंदौर, रायपुर, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में भी 8 टीमों के मैच खेले जाएंगे।

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में अब तक इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। यह वेन्यू IPL में पंजाब किंग्स टीम का होमग्राउंड है, जिसका उद्घाटन पिछले साल ही हुआ था। वेन्यू मोहाली शहर से कुछ किलोमीटर दूर बना है।

5 में से 4 वेन्यू पर विमेंस मैच नहीं हुए मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम और रायपुर ने अब तक विमेंस इंटरनेशनल मैच की मेजबानी नहीं की है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 2 विमेंस मैच हुए हैं, जिनमें से एक 1997 के वर्ल्ड कप में भी हुआ था। हालांकि, इस बार के वर्ल्ड कप मैच होलकर स्टेडियम में हो सकते हैं।

विशाखापट्टनम का ACA-VDCA ही ऐसा इकलौता स्टेडियम है, जिसने विमेंस इंटरनेशनल मैच की होस्टिंग की है। यहां 5 वनडे और 6 टी-20 खेले जा चुके हैं। हालांकि, यहां भी आखिरी मैच 2014 में खेला गया था।

पाकिस्तान की वजह से बदलने पड़ सकते हैं वेन्यू वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया है। वहीं 2 जगह के लिए 9 अप्रैल से पाकिस्तान में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने हैं।

क्वालिफायर स्टेज में पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें भी क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी। इनमें से टॉप-2 टीमें ही टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। अगर पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया तो टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर रखने होंगे। इसके लिए श्रीलंका और UAE दावेदार हैं।