18 03 2024 yashasvi 23677413
18 03 2024 yashasvi 23677413

इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह (Jwala Singh) का कहना है कि उनका शिष्य मानसिक मजबूती में कई खिलाड़ियों से अलग है। अगर यशस्वी आईपीएल में बल्ले से रन बनाता है तो उन्हें टी-20 विश्व कप में रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। ज्वाला सिंह से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की।

यशस्वी जायसवाल, जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने उनकी खासियत को बताते हुए कहा कि वे हर गेंदबाज को उसकी भाषा में जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यशस्वी का मानसिक मजबूत होना उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है।

इसके अतिरिक्त, ज्वाला सिंह ने यशस्वी की क्रिकेट में उनकी विशेषता को बड़ी सराहना देते हुए कहा कि यदि वे आईपीएल में बल्ले से रन बनाते हैं तो उन्हें टी-20 विश्व कप में रोहित के साथ ओपनिंग करना चाहिए। इस बातचीत के दौरान ज्वाला सिंह ने यशस्वी की महत्वपूर्ण भूमिका पर बातचीत की और उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणादायक कथाओं को साझा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here