l12620240303174844
l12620240303174844

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच नागपुर में खेला जा रहा है। सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं।

विदर्भ की टीम आज सुबह अपने 13/1 के स्कोर को आगे बढ़ाई। टीम के लिए यश के अलावा कप्तान अक्षय वाडकर 77, अमन मोखाड़े 59 और ध्रुव शोरे 40 रन बनाकर आउट हुए।

आवेश खान और कुलवंत खजरोलिया को एक-एक सफलता मिली। मुंबई के लिए दूसरी पारी में अब तक कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए।

मध्य प्रदेश के लिए पहली पारी में हिमांशु मंत्री का शतक
मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया। मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन रविवार को 47/1 के स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई।

MP की टीम के लिए पहली पारी में हिमांशु मंत्री ने 265 बॉल पर 126 रन की पारी खेली। उनके अलावा सारांश जैन 30, सागर सोलंकी 26, हर्ष गावली 25 और यश दुबे ने 11 रन बनाए। इन खिलाड़ियों के अलावा छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। विदर्भ के लिए उमेश यादव और यश ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। अक्षय वाखरे को 2 सफलताएं मिलीं। आदित्य सरवटे को 1 विकेट मिला।

विदर्भ पहली पारी में 170 रन पर ऑलआउट
पहले सेमीफाइनल मैच में शनिवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ, यह टीम पहली पारी में सिर्फ 170 रन ही बना पाई।

मध्य प्रदेश की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके। कुलवंत खजरोलिया और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय को 1-1 सफलता मिली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here