110926473
110926473

टी-20 वर्ल्ड कप का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच एंटीगुआ में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके। इसी के साथ वह टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर बन गए। नामीबिया की टीम महज 72 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे शानदार बल्लेबाजी कर एक विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की इनिंग की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को जीवनदान मिला। नामीबिया के रूबेन ट्रम्पलमैन ने वॉर्नर को शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी। वॉर्नर ने कवर की तरफ शॉट मारा और रन के लिए दौड़ गए। फील्डर निको डेविन ने वॉर्नर को रनआउट करने की कोशिश की, लेकिन बॉल स्टंप्स के पास से निकल गई। अगर बॉल सीधा विकेट पर हिट होती तो वॉर्नर रनआउट हो जाते।

ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के मुकाबले से पहले एंटीगुआ में हल्की बारिश देखने को मिली। टॉस के बाद महज कुछ देर के लिए ग्राउंड पर कवर्स लाए गए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर वॉर्नर और गेंदबाज जोश हेजलवुड कवर्स हटाने में ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here